Apply for Gramin Bank ATM ग्रामीण बैंक का एटीएम आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से घर बैठे मगवा सकते है। अगर आपके पास ATM है तो आप कही भी पैसे निकाल सकते मशीन से आज के समय में ATM कस होना बहुत जरुरी हैं। अगर आप भी अपने घर ATM मगवाना चाहते है तो आज के इस लेख को विस्तार से पढ़ना होगा इस लेख के माध्यम से जानेगे की ATM कैसे अप्लाई करें।
ATM कार्ड क्या हैं
एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जिसे बैंक अपने ग्राहकों को देती है ताकि वे एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकें या बैलेंस चेक कर सकें। यह कार्ड आमतौर पर डेबिट कार्ड की तरह काम करता है और इसमें एक मैग्नेटिक स्ट्रिप या चिप लगी होती है, जिसमें आपकी बैंक जानकारी होती है। Apply for Gramin Bank ATM
जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाईल नंबर
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नीचार
- अन्य दस्तावेज
ग्रामीण ATM के लिए अप्लाई कैसे करें
अगर अपना पहला ATM कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं या खोए हुए कार्ड का नया चाहते हैं। तो यह स्टेप-बाय-स्टेप गाइड आपके लिए है निचे दी गई है, जिसको फॉलो करें। Apply for Gramin Bank ATM
- अपने नजदीकी खाते वाली ग्रामीण बैंक की शाखा में जाएँ।
- काउंटर पर कर्मचारी से ATM कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म माँगें। आप बैंक की वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन शाखा में जमा करना होगा।
- आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें। इसमें आमतौर पर निम्न जानकारी देनी होती है, खाता संख्या और खाताधारक का नाम, पूरा पता और संपर्क नंबर, TM कार्ड के प्रकार का चयन (सामान्य डेबिट कार्ड, रुपे कार्ड आदि)। कर्मचारी से पूछें कि कौन सा उपलब्ध है, दैनिक निकासी सीमा (Withdrawal Limit) चुनें (जैसे ₹10,000, ₹25,000, ₹40,000)। अपनी जरूरत के अनुसार चुनें।
- फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगाएँ। आमतौर पर पहचान और पते के प्रमाण की कॉपी (जो खाता खोलते समय दिए थे) और पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए होती है। मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए साथ ले जाना न भूलें।
- फॉर्म पर अपने हस्ताक्षर करें। बैंक कर्मचारी आपके खाते में दर्ज हस्ताक्षरों से इनकी तुलना कर सत्यापित करेगा।
- सभी विवरण भरकर और हस्ताक्षर करके फॉर्म काउंटर पर जमा कर दें। आपको एक पावती (Acknowledgement Slip) मिल सकती है।
- नया कार्ड जारी करने के लिए बैंक एक छोटा सा शुल्क (आमतौर पर ₹100 – ₹200 + जीएसटी) ले सकता है। यह शुल्क सीधे आपके खाते से काटा जा सकता है या नकद में देना पड़ सकता है। कर्मचारी से पूछ लें।
- इस प्रकार से आप ATM कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है 15 दिनों के बाद ATM कार्ड बन के आपके पते पर पहुंच जायगा। Apply for Gramin Bank ATM
- ATM कार्ड के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं , उसके लिए आपको बैंक की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा जिस बैंक का एटीएम चाहिए आपको उस वेबसाइट से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
इन्हें भी पढ़िए –
पासपोर्ट कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें, यहां से जाने पूरी जानकरी।
राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें यहां से जाने पूरी जानकारी।
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल मे दी गयी Apply for Gramin Bank ATM के बारे में जानकारी आप सभी के लिए हेल्पफुल रही होगी और यदि आपका फिर भी कोई इस लेख से सम्बंधित सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स मे जरुर लिखे हम आपकी मदद के लिए तैयार है। धन्यवाद
ATM कार्ड से जुड़े – (FAQs)
उत्तर – नहीं। ATM कार्ड आपके बैंक खाते (चालू या बचत खाता) से जुड़ा होता है। पहले खाता खोलना ज़रूरी है।
उत्तर – हाँ, अगर आप उस खाते के संयुक्त धारक (Joint Holder) हैं। अगर नहीं हैं, तो नहीं। खाताधारक ही कार्ड प्राप्त कर सकता है।
उत्तर – पहले आधार में पता सुधारें। नज़दीकी आधार सेवा केंद्र पर जाएँ या ऑनलाइन सुधार करें। फिर बैंक को सही पता प्रमाण (बिजली बिल, वोटर आईडी आदि) दिखाएँ और अपना पता अपडेट करवाएँ। तुरंत ATM कार्ड के लिए गलत पते वाले आधार + सही पता प्रमाण का वैकल्पिक दस्तावेज जमा कर सकते हैं।