CIBIL Me Galat Lon Kaise Hataye आपको बता दे की अगर आपने किसी बैंक से लोन नहीं लिया और आपके दस्तावेजों पर लोन दिखरहा है। इसी बजह से आपका सिबिल स्कोर गिर रहा हैं। इस लिए सबसे पहले सही जानकरी प्राप्त करें और पता करें की किस बैंक से आपका लोन है और किस के नाम पर लोन लिया गया है।
इसके बाद आपको बैंक में संपर्क करना होगा और वहा बताना होगा की यह लोन मेने नहीं लिया है इसको बंद करें यह गलत लोन लिया गया मेरे नाम पर और मेरे दस्तावेजों पर है तो ऐसे में आप बैंक केलिए रिक्बेसत पत्र दे सकते और लोन के लिए बैंक से आप कुछ डिलीट करवा सकते है। CIBIL Me Galat Lon Kaise Hataye
उसके लिए आपको अवदान करना होगा और आवेदन कैसे करें इस बारे में इस लेख के माध्मम से पूरी जानकारी देंगे। इस पोस्ट को विस्तार से पूरा पढ़िए और समझिए
CIBIL गलत लोन क्या है
CIBIL में गलत लोन वह लोन होता है जो आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में जुड़ा होता है, लेकिन असल में आपने वह लोन कभी लिया ही नहीं होता। CIBIL Me Galat Lon Kaise Hataye
यह समस्या कई कारणों से होती हैं , जैसे किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा आपकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर के बैंक या वित्तीय संस्था की ओर से डेटा एंट्री में गलती, या फिर किसी तकनीकी खामी के कारण। आपके नाम पर फर्जी लोन ले लेते है।
ऐसी स्थिति में आपके CIBIL स्कोर पर बुरा असर पड़ता है, जिससे भविष्य में लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में दिक्कत आ सकती है। CIBIL Me Galat Lon Kaise Hataye
यदि आपको अपनी रिपोर्ट में कोई ऐसा लोन दिखाई दे जो आपने नहीं लिया, तो सबसे पहले CIBIL की वेबसाइट पर जाकर रिपोर्ट चेक करें। फिर आप बैंक जाकर बंद करवा सकते या दिर आपक खुद ऑनलाइन आवेदन कर के बंद कर सकते हैं तो हम आपको बतायगे की कैसे बंद करें गलत लोन।
CIBIL में गलत लोन कैसे हटाएँ
आप आपके भी बैंक खाते से CIBIL में लोन लिया है गलत और आप उसे हटाना चाहते हैं, तो आपको निचे दिए गए स्टेपों को फॉलो करना होगा, जिससे आप खुद घर बैठे लोन को हटा सकते इसके लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं हैं।
- सिबिल लोन हटाने के लिए आपको सबसे पहले CIBIL की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको “विवाद उठाएँ” के ऑपशन पर क्लिक करें।
- इसके बाद सिबिल अकाउंट में लॉगिन करें या फिर दूसरा नया अकाउंट बनाएं।
- अब सिबिल में रिपोर्ट देखें और गलत लोन की जानकारी प्राप्त करें।
- इसके बाद गलत लोन केविकल्प पर क्लिक करें और सबमिट के ऑपशन पर क्लिक कर देना होगा।
- आवेदन सबमिट करने के बाद आपको रेफ़्रेन्स आईडी नंबर मिलेगा जिसकोलिख कर के सुरक्षित रख ले।
- आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए जरूरत पड़ेगी।
- आवेदन करने के 30 दिन बाद अआप्के लोन की गलत जानकरी हट जायगी।
- इस प्रकार आप सिबिल गलत लोन को हटा सकते है।
जरूरी दस्तावेज
सिबिल लोन हटाने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती हैं, जो निचे दिए गए हैं।
- जिस व्यक्ति के नाम पर लोन दिखा रहा उसका आधार कार्ड।
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- CIBIL रिपोर्ट की कॉपी
- डिस्प्यूट आवेदन पत्र
- बैंक/लोन कंपनी से संवाद के सबूत
- FIR की कॉपी
- मोबाईल नंबर
- खुद का लिखा हलफनामा पत्र
- अन्य दस्तावेज
इन्हें भी पढ़िए –
रास्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना क्या हैं, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, यहां से जाने पूरी जानकरी।
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल मे दी गयी CIBIL Me Galat Lon Kaise Hataye के बारे में जानकारी आप सभी के लिए हेल्पफुल रही होगी और यदि आपका फिर भी कोई इस लेख से सम्बंधित सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स मे जरुर लिखे हम आपकी मदद के लिए तैयार है। धन्यवाद
CIBIL में गलत लोन कैसे हटाएं से जुड़े कुछ सवाल
( FAQs)
उत्तर – सामान्यतः 30 दिन तक का समय लग सकता है। लेकिन बैंक या वित्तीय संस्था के जवाब देने की गति पर यह निर्भर करता है।
उत्तर – अगर आपके बैंक से किसी ने गलत लोन लिया तो FIR बहुत ज़रूरी होती है।
उत्तर – हाँ, आप CIBIL की वेबसाइट पर जाकर “Raise a Dispute” ऑप्शन से शिकायत दर्ज करके गलत लोन हटवा सकते हैं।
उत्तर – सिबिल रिपोर्ट आप https://www.cibil.com/ पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कर सकते है।