Meaning Of Chapri In Hindi-छपरी शब्द का अर्थ जाने हिन्दी में

कुछ ऐसे अजीबोगरीब Words meaning of chapri होते हैं जो पुरानी परंपरा से बोले जाते हैं। लेकिन उनको इंग्लिश में भी बोलते हैं और हिन्दी में भी उसी का Meaning होता है। ठीक आज आप जानेंगे Chapri Words Meaning, छपरी क्या है? कहाँ इस्तेमाल होता है? किस क्षेत्रों में छपरी को क्या कहते हैं? इसका पूरा Meaning Of Chapri In Hindi जानेंगे।तो चलिए जाने छपरी का पूरा अर्थ,

Meaning Of Chapri In Hindi
Meaning Of Chapri In Hindi

What is a chapri? (छपरी क्या है)

Chapri शब्द देखा जाए तो बुंदेलखंड में प्रयोग किए जाने वाला एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल अधिकतर अपने मकान से एक छोटे बाहरी मकान जो कच्ची मिट्टी से बना हुआ, साथ में मिट्टी का भी दीवार पर प्लास्टर और ऊपर छाया छप्पर हो उसे लोग छपरी कहते हैं। उसे दहलान में कह सकते हैं। अधिकतर मकान के सामने दिखने वाली छोटी-सी छाया उसको meaning of chapri (छपरी) कहते हैं।

यदि आप जब भी बुंदेलखंड के छतरपुर (Chhatarpur) टीकमगढ़, सागर, ललितपुर, दमोह, मध्य प्रदेश के इन जिलों में जाएंगे तो छपरी का अर्थ (Meaning Of Chapri) भलीभांति से आप जान जायेगे। छपरी मकान की बाहरी हिस्से में होती है। जिसको लोग इन नामों से अधिकतर पुकारते हैं जो एक छाया का काम करती है, कच्ची होती है, मकान के दरवाजे के बाहरी हिस्से पर होती है। उसे लोग इन शब्दों से पुकारते हैं छपरी, छोटा छप्पर, दालान, उसरा, दुगई, पोर, दहलान, झोंपड़ी (Chhapri, Dalan, Usra, Dugai, Por, Dahlan, Chota Chapar, Jhopdi) आदि नामों से जानी जाती है।

Meaning Of Chapri In Hindi

हालांकि मैंने इस Chapri शब्द को देखा और इसका Meaning Of Chapri खोजने की पूरी कोशिश की लेकिन, गूगल ट्रांसलेट में भी इस शब्द को यूज किया तो इसका हिन्दी मीनिंग छपरी ही देखने को मिला। क्योंकि बुंदेलखंड के छोटे-छोटे गाँव देहातों में मकान के बाहरी छोटे से मकान या उसको छापरी बोलते हैं।

उसमें मिट्टी छाप दी जाती थी, मिट्टी का ही उस पर पुताई की जाती थी और छाया एक किस्म के घास फूस या खपरा की छाया होती थी। बस उसे ही लोग छपरी शब्द का इस्तेमाल करते हैं, तो आप Meaning Of Chapri जान गए होंगे। यदि हाँ आपके Chapri का कोई ट्रांसलेट हिन्दी में मिलता है तो आप उसे हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। छापरी का शुद्ध मीनिंग मकान के बाहरी हिस्से में बना छोटा मकान छपरी जिसमें छाया हो छपरी है।

और अधिक मीनिंग जाने