Fake SIM card fraud आपको बता दे की नियम के अनुसार एक ही व्यक्ति के नाम पर अधिकतम 9 सिम कार्ड ही एक्टिव रह सकते हैं। अगर 9 सिम कार्ड से ज्यादा एक्टिव पाएं जाते हैं तो आपको 50 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का जुर्माना लग सकता है।
और आपको जेल हो सकती हैं। अगर आप अपने नाम से कितने सिम चालू है कैसे पता करें आज के इस आर्टिकल में इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है आइयें विस्तार से समझे।
Fake SIM card fraud
आपको बता दे की आज के समय में फर्जी सिम का बहुत ज्यादा यूज हो रहा है। सबसे ज्यादा यूज किसी साइबर अपराधों और धोखाधड़ी के काम में किया जा रहा है। Fake SIM card fraud
अगर कोई भी व्यक्ति आपके नाम की फर्जी सिम गलत कामों के लिए यूज करते है तो आप इसके अपराधी बन सकते और ऐसे में आपको जेल हो सकती है। क्योकि जिसके नाम पर सिम होगी उसके लिए ही पुलिस पड़ती है तो इससे पहले आप खुद की साबधान हो जाओ और आप पता कर सकते है की किसके नाम पर कितनी सिम चल रही है।
और कौन आपके नाम की सिम चला रहा है। और कोई गलत काम में आपकी सिम का उपयोग तो नहीं हो था और ऐसे धोखाधड़ी से बचे, तो आइयें हम घर बैठे कुछ ही मिनिट में पता कर सकते हैं, आइयें जानते है।
आपके नाम पर कितनी सिम एक्टिव है ऐसे पता करें
- सिम पता करने के लिए सबसे पहले आपको सिम कार्ड की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होग।
- इसके बाद अपने मोबाईल सिम कार्ड के 10 अंक का मोबाईल नंबर दर्ज करें और रिक्वेस्ट ओटीपी के ऑपशन पर क्लिक करें। Fake SIM card fraud
- इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको दर्ज करें।
- दर्ज करने के बाद क्लिक करें और आपके नाम पर जितनी सिम हैं एक्टिव है आपको उसकी पूरी सूची दिख जायगी।
- इस प्रकार आप बता कर सकते है की आपके नाम पर कितनी सिम चालू है।
अगर आपको कोई अनजान नंबर दिखें तो क्या करें
- आपको बता दे अगर आपको कोई अनजान नंबर दिखे तो दिस इस नॉट माय नंबर के ऑपशन पर क्लिक कर के रिपोर्ट करना होगा। Fake SIM card fraud
- अब Dot की टीम उस अनजान नंबर की जांच करेंगी और उसका पता लगाएगी।
- रिपोट करने के बाद आपको एक रिफेरसे नबंर प्राप्त होगा।
- इसके बाद उस नंबर का उपयोग कर के आप वो नंबर बंद करवा सकते है।
- उस नंबर को बंद कर दिया जायगा और आपके आधार कार्ड से हटा दिया जायगा।
नियम क्या कहते है
खोया हुआ पिन कार्ड करें फिर से कैसे निकाले, यह से जाने पूरी जानकारी।
एक मिनिट में करें अपने ई श्रम कार्ड में मोबाईल नंबर अपडेट, यहां से जाने पूरी प्रोसेस।
दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल मे दी गयी Fake SIM card fraud के बारे में जानकारी आप सभी के लिए हेल्पफुल रही होगी और यदि आपका फिर भी कोई इस लेख से सम्बंधित सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स मे जरुर लिखे हम आपकी मदद के लिए तैयार है। धन्यवाद
Fake SIM card fraud (FAQs
उत्तर – आप TAFCOP पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके देख सकते हैं कि आपके नाम पर कितनी सिमें चालू हैं।
उत्तर – यह भारत सरकार (DoT) का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो आपको आपके नाम पर रजिस्टर्ड सभी मोबाइल नंबरों की जानकारी देता है।
प्रश्न – TAFCOP पोर्टल पर उस नंबर के सामने “This is not my number” या “Report” ऑप्शन पर क्लिक करके शिकायत दर्ज करें।
उत्तर – एक व्यक्ति के नाम पर अधिकतम 9 सिम कार्ड वैध रूप से जारी किए जा सकते हैं (व्यक्तिगत उपयोग के लिए)।
उत्तर – हाँ, यह अब पूरे भारत में उपलब्ध है।
उत्तर – हाँ, फर्जी सिम का उपयोग धोखाधड़ी, बैंक फ्रॉड या अवैध कार्यों में हो सकता है। इसलिए तुरंत शिकायत करें।
उत्तर – हाँ, TAFCOP पोर्टल की सेवा पूरी तरह से निःशुल्क (Free) है।
उत्तर – मोबाइल सेवा प्रदाता उस नंबर की वैधता की जांच करेगा। अगर वह फर्जी पाया गया तो उसे बंद कर दिया जाएगा।