Hello friend namskar आज जानेंगे ईमेल कैसे करते हैं। (email kaise karte hai) ईमेल भेजना और प्राप्त करना, ईमेल कैसे प्राप्त करें? email कैसे देखें? email kaise karte hai bataiye hindi आदि इस आर्टिकल में हम जानेंगे इजी तरीके से ईमेल कैसे खोलें? हिन्दी में आप हमारा डिटेल पूरा पढ़ें जो आपको Step By Step जानकारी मिलेगी। तो चलिए शुरू करते हैं।
ईमेल कैसे बनाएँ
जैसे कि आप जानते हैं कि email बनाना बहुत ही सरल है। इसमें बस आपको आपका पास mobile nomber होना ज़रूरी है, मोबाइल नंबर के माध्यम से आप ईमेल अकाउंट बना सकते हैं और अकाउंट बनने के बाद आप आसानी से अपने जीमेल के माध्यम से ईमेल आसानी से भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं।
ईमेल भेजना और प्राप्त करना
अब हम बात करते हैं email भेजना और प्राप्त करना, जैसे कि आप जानते हैं कि जिस तरह से हम whatsapp के माध्यम से, facebook के माध्यम से, किसी भी संदेश को किसी अपने मित्र के साथ साझा करते हैं। ठीक उसी तरह से google की तरफ़ से यह आपके लिए सुविधा दी जाती है। इसके माध्यम से हम massage के अलावा हम अपने किसी भी प्रकार की इमेज और लिंक और भी तरह-तरह की सुविधाएँ होती है जिनके तहत हम email में एक अच्छी massage बना करके अपने दोस्त को भेज सकते हैं।
आप किसीसे infomation चाहते हैं तो, आप उसके ईमेल के माध्यम से हम आसानी से जानकारी ले सकते हैं। जैसे कहने का मतलब हमारा email एड्रेस जो आपको कांटेक्ट पेज पर मिल जाएगा। इसके माध्यम से भी आप हमें ईमेल कर सकते हैं। email करने के लिए आप डायरेक्ट जैसे ही आप ईमेल लिंक पर क्लिक करेंगे। तो उससे अकाउंट के माध्यम से आपको सीधे ईमेल send के लिए ले जाएगा और आप वहाँ पर अपना emile लिख सकते हैं।
massage लिख सकते हैं, जिसको चाहे आप भेज सकते हैं। अब हम बात करते हैं ईमेल प्राप्त करना। emale प्राप्त करना यह हमारे लिए बहुत ही सरल है जैसे कि आजकल लगभग सभी एंड्राइड mobile में आपको गूगल प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं। जिसमें google के youtube, email गूगल सर्च और गूगल में गूगल प्ले म्यूजिक google photo और भी तरह-तरह के google प्रोडक्ट होते हैं। जिनको हम आसानी से अपने google अकाउंट के माध्यम से use कर सकते हैं। यदि हमारा Google अकाउंट नहीं होगा तो हम यह सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं।
ईमेल कैसे देखे
ईमेल देखने के लिए आपको अपने Mobile में जीमेल M आइकन बना मिलेगा। उस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपका ईमेल डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। जिसमें आपने जो भी अकाउंट से login किया है उसी इमेज आपको ऊपर देखने को मिल जाएगी। तो इस प्रकार से आप तमाम प्रकार के संदेशों को आसानी से देख सकते हैं।
जिसमें ऑल inbox, प्राइमरी, सोशल, अपडेट आदि तमाम प्रकार के फीचर आपको ईमेल–बोर्ड में देखने को मिल जाएंगे। email देखने के लिए आपको जैसे update पर आप क्लिक करेंगे, तो आपको जो भी email भेजे गए हैं। आपके पास वह आप आसानी से देख सकते हैं।
email kaise karte hai
अब हम बात करते हैं, email kaise karte hai. ईमेल कैसे भेजे, email भेजने के लिए आप अपने एंडॉयड mobile में आपको gmail अकाउंट के डैशबोर्ड में प्लस (+) आइकन मिलेगा उस पर आप क्लिक करेंगे। click करने के बाद आप send रहे हैं तो आपका Email सबसे ऊपर लिखा हुआ मिलेगा। अब जिसको भेजना है उसका आपको Email ऐड्रेस डालना होगा।
उसके बाद आप 1 से अधिक लोगों को Email कैसे करें? यदि आप एक से अधिक लोगों के लिए ईमेल करना चाहते हैं तो, आप Email डालने के बाद आप इनवर्ट कोमा लगाने के बाद आप दूसरा Email डाल सकते हैं, इस प्रकार से आप एक साथ कई लोगों को आप massage के माध्यम से, आप अपना massage आसानी से भेज सकते हैं।
अब हम बात करते हैं दोस्तों कि आप अपने computer सिस्टम से email kaise karte hai. देखें और प्राप्त करें, उसके लिए सबसे पहले आप अपने google अकाउंट login करना होगा, login होने के बाद आपको जीमेल इमेज और 6 बिंदी का डैशबोर्ड देखने को मिलेगा, जिसके बाद gmail आइकन पर आप क्लिक करेंगे।
ईमेल कैसे खोलें
जैसे ही आप जीमेल पर क्लिक करेंगे तो आपके पास भेजे गए सभी प्रकार के, अपने सिस्टम में ईमेल देखने के लिए (ईमेल कैसे खोलें) सबसे पहले आप जीमेल आइकन पर Click करें। Click करने के बाद आपके सिस्टम में दो प्रकार का डैशबोर्ड ओपन होगा। यदि आप बेसिक एचटीएमएल Load करें, इस पर कुछ विशेष तरह का Gmail desbord दिखाई देगा।
ईमेल खोलें लेकिन आप जीमेल में अलग-अलग प्रकार के Email देखना चाहते हैं, जिसमें आपको सामाजिक, सोशल जिसमें अधिकतर instagram, facebook टि्वटर और भी सोशल नेटवर्किंग के मैसेज और ऐड देखने को मिलेंगे। इसके बाद आप प्रचार जिसमें आपको तरह-तरह के रिलेटेड Massage मिलेंगे।
अपडेट में आपको जो आपके Email पर भेजा गया, वह आपको देखने को मिलेगा, इस प्रकार से आप अपने किसी कंपनी या किसी Website के माध्यम से आपके पास भेजे गए Email को आप आसानी से देख सकते हैं। यदि हमें अपने सिस्टम में किसी को Email भेजना हो तो, प्लेस वाले आइकन पर click करें जैसे ही आप + आइकन पर क्लिक करेंगे तो आप को massage लिखने वाले का नाम और आप किस subject में डालना होगा हैं।
Post conclusion
इसके बाद आप तमाम प्रकार की जो भी संदेश send चाहते हैं। उसको आप लिख सकते हैं link इमेज अपने massage को किस प्रकार से एडिट करना चाहते हैं। आदि तमाम प्रकार की सुविधाएँ आपको अपने Email पर मिलती हैं।
इस प्रकार से दोस्त आप ईमेल को आसानी से भेजना हो प्राप्त करना, आसानी से आप जान सकते हैं और कर सकते हैं। दोस्तों आपने हमारा “email kaise karte hai” Email कैसे करते हैं। इस पोस्ट को पढ़ा आशा है आपको हमारी यह Post ज़रूर पसंद आई होगी। अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा साझा करें। धन्यवाद
Read more some post-