Paise ke liye youtube par video upload karne ka tarika-कैसे डालें

video upload karne ka tarika

हेलो दोस्तों नमस्कार आज आप जानेंगे Youtube par video uplod karne ka tarika. पैसे के लिए यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का तरीका, अपना Youtube par video कैसे डालें, यूट्यूब पर वीडियो डालने से क्या फायदा, वह सही में यूट्यूब पर वीडियो डालने का तरीक़ा आपके लिए हम इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे, चलिए शुरू करते हैं।

Paise ke liye youtube par video upload

Paise ke liye youtube par video upload करने का तरीका, जैसे कि दोस्तों आप जानते हैं कि आजकल यूट्यूब पर सबसे अधिक लोग सर्च करने आते हैं। तथा यूट्यूब पर तमाम प्रकार की Jnkari dekhne ke liye, गूगल के माध्यम से यूट्यूब पर सर्च करके बहुत कुछ जानकारी हासिल करते हैं। हम बात करते हैं, जैसे कि Paise ke liye video upload karna.

जी हाँ आजकल किसी भी Video ko banana, किसी भी Video ko upload karna उसमें लोगों का टाइम वेस्ट होता है। क्योंकि आजकल Free में कोई कुछ भी करने वाला नहीं है। मानते हैं कि यूट्यूब में देर से पैसा मिलता है। लेकिन अपनी एक सोच को टारगेट करते हैं, लोग के यहाँ यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से पैसा मिलेगा। इसलिए वह मेहनत करते हैं।

Youtube ke liye अपना वीडियो बनाते हैं। कैमरे के माध्यम से, फिर उसको एडिटिंग करते हैं। एडिटिंग करने के बाद अपना एक चैनल बनाते हैं। चैनल बनाने के बाद उस पर अपना वीडियो अपलोड करते हैं।

youtube par video upload karne ka tarika

सबसे पहले यूट्यूब पर video upload karne ka tarika, जैसे कि आप जानते हैं कि आपको किसी भी वीडियो को यदि आपको upload karna है, यूट्यूब पर डालना है। तो सबसे पहले आपके पास एक चैनल होना चाहिए. यूट्यूब चैनल kaise banaya जाता है। सबसे पहले आपके लिए आपको एक Google Account banana होगा। गूगल अकाउंट बनाने के बाद, Youtube क्रेडिट ऑप्शन, उस पर आप अपना एक चैनल बना सकते हैं।

जिसमें आपको कुछ एडिटिंग करनी पड़ती है। चैनल का नाम आप सर्च करके लिखने की कोशिश करें। जिससे कि आपको सरलता हो, चैनल के नाम और लोग उसको ज़्यादा से ज़्यादा सर्च करते हो, तो आपको अपना ऐसा एक चैनल का नाम rakhna है। इसके बारे में ऑलरेडी Sowork चैनल पर कुछ वीडियो हैं। जिसको आप फॉलो कर सकते हैं।

हम बात करते हैं वीडियो अपलोड करने का तरीका, सबसे पहले आपके लिए यूट्यूब में चरणों का पालन करना होगा। वीडियो अपलोड करने के लिए आप किसी कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस से अपना वीडियो आसानी से अपलोड कर सकते हैं।

Android phone video upload karne ka tarika

सबसे पहले हम बात करते हैं, एंड्रॉयड फ़ोन से आप वीडियो अपलोड कैसे करें। यूट्यूब के एप्लीकेशन से आप वीडियो रिकॉर्डिंग करके किसी भी मौजूदा वीडियो चुन करके आप आसानी से अपलोड कर सकते हैं। सबसे पहले आपको एप्लीकेशन साइन अप करना होगा। साइन अप करने के बाद आप एप्लीकेशन के सबसे ऊपर कैमरे जैसा आईकन दिखता है।

उस पर जाएँ, आपने जो वीडियो रिकॉर्डिंग किया हुआ है वह से पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद वह आपके मौजूदा गैलरी या फोल्डर पर ले जाएगा। आपको टाइटल डालना है, कम से कम 100 वर्ड का, 100 वर्ड से कम होना चाहिए और आपको डिस्कशन 5000 बड़ों का डिस्कशन जोड़ सकते हैं और आपका फिल्टर भी जोड़ सकते हैं वीडियो को काट छांट भी कर सकते हैं।

वीडियो अपलोड करने के लिए आपको नेक्स्ट tep पर jane ke बाद आपका वीडियो अपलोडिंग शुरू हो जाएगा। इसके बाद आप वीडियो को प्राइवेसी अनलिस्ट या पब्लिश भी डायरेक्ट कर सकते हैं। लेकिन सबसे पहले आपको या प्राइवेट करें। क्योंकि आपको Youtube स्टूडियो पर जा करके कुछ एडिटिंग kare. अपलोड करने के बाद आप वीडियो स्टूडियो जिसमें आपको कुछ सुरक्षा से जुड़े कानूनों का पालन करना होता है।

जिसमें बच्चे बड़े आपका वीडियो देख सकता है इसको सिलेक्ट करना, इस तरह आप अच्छे से वीडियो बना और बेहतरीन क्वालिटी का वीडियो बना जो आप एंड्रॉयड मोबाइल के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।

Computer se youtube video upload karne ka tarika

अब हम बात करते हैं आप अपने Computer se youtube video upload करने का तरीका, सबसे पहले आपको YouTube स्टूडियो आने के बाद आप दाएँ कोने पर आपको वीडियो आइकन बना होगा। उस पर आपको क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद आपने जहाँ भी अपने कंप्यूटर में उस वीडियो को रखा है, उसको आप चुन लें और अपलोड कर दें, ध्यान रखें एक बार ज़्यादा से ज़्यादा 15 वीडियो अपलोड कर सकते हैं। आपको वीडियो की जानकारी बदलने के लिए, एडवांस सेटिंग में जा सकते है, इस प्रकार से वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

उसमें आप पर Title discussion डालने के बाद उसको पब्लिश करना चाहते हैं, लिस्ट करना चाहते हैं, प्राइवेसी सेलेक्ट करें, इसके बाद सेटिंग में जाना है। उसमें जाकर के और भी जानकारी टैग वगैरह आप तमाम प्रकार के सेटिंग कर सकते हैं। तो इस प्रकार से Computer se youtube video upload आसानी से कर सकते है।

पोस्ट निष्कर्ष

दोस्तों आप पैसों के लिए क्योंकि youtube par video upload karne ka tarika वास्तव में देखा जाए तो आजकल सबसे अधिक लोग यूट्यूब पर पैसा कमा रहे हैं। पैसों के लिए आप अपने यूट्यूब चैनल पर आसानी से वीडियो अपलोड कर सकते हैं। दोस्तों आपको हमारी एक छोटी-सी पोस्ट पैसे के लिए youtube par video upload karne ka tarika को जाना पोस्ट जानकारी पूर्ण लगी होगी। अपने दोस्तों को ज़रूर साझा करे।

Read More Some Post-