Mobail Se Bijli Bil Chek Karen नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सब का स्वागत हैं जिसमे आज हम बात करने वाले हैं। मोबाईल से बिजली बिल चेक कैसे करें के बारे में जानकारी देना चाहते है, जो आप सब के लिए बहुत ही खास होने वाली है। Mobail Se Bijli Bil Chek Karen
आप सब को बता दे की अब आप ऑनलाइन मोबाइल से भी घर बैठे आसानी से बिना कही जाये घर पर ही बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इसके लिए अब आपको कही भी इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं हैं। घर पर ही आप ऑनलाइन चेक कर सकते है। और साथ साथ मोबाईल में अन्य और सुविधा प्रदान है, आप ऑनलाइन घर बैठे मोबाईल से बिजली बिल चेक करें। Mobail Se Bijli Bil Chek Karen
बिजली बिल कैसे चेक करें
बिजली बिल चेक करें की पूरी प्रोसिस आपको ऑनलाइन दी गई हैं जिसमे माध्यम से आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में आप चेक कर सकते और जमा कर सकते हैं। हमारे देश में बहुत सी ऐसी कम्पनिया है जिसके माध्यम से बिजली सफ्लाई होती है।हमारे मध्यप्रदेश में तीन कम्पनी बिजली सफ्लाई करती है। जो हमारे राज्य के अण्डर में काम करती हैं, 1. मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कम्पनी, जो इंदौर, उज्जैन और अन्य पश्चमी जिलों में विजली पहुँचती हैं।
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कम्पनी जो भोपाल, ग्वालियर, होशंगाबाद जैसे कई राज्यों में बिजली का काम करती है। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड यह कम्पनी जबलपुर, रीवा,सागर, जैसे पूर्वी राज्यों में बिजली देने का काम करती है। Mobail Se Bijli Bil Chek Karen
मोबाईल से बिजली बिल चेक कैसे करें
अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से बिजली बिल चेक करना बहुत ही आसान हो गया है। इसके लिए आपको सिर्फ अपनी क्षेत्रीय बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में इंटरनेट ऑन करें।
- इसके बाद संबंधित क्षेत्र की बिजली कंपनी की वेबसाइट पर जाएं:
- पश्चिम क्षेत्र (इंदौर आदि): www.mpwz.co.in
- मध्य क्षेत्र (भोपाल आदि): www.mpcz.in
- पूर्व क्षेत्र (जबलपुर आदि): www.mpez.co.in
- अब “बिल देखें” या “View Bill” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपनी IVRS नंबर या बिजली उपभोक्ता क्रमांक डालें।
- इसके बाद आपका बिजली बिल स्क्रीन पर आ जाएगा।
जरुरी दस्तावेज
- Consumer Number) या IVRS नंबर
- पुराना बिजली बिल
- अन्य दस्तावेज
बिजली बिल ऐप से कैसे देखें
- Google Play Store या App Store पर जाकर अपनी बिजली कंपनी का आधिकारिक ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप में लॉगिन करें या उपभोक्ता नंबर डालें।
- “बिल देखें” विकल्प पर टैप करें — और कुछ ही सेकंड में बिल सामने होगा।
इन्हें भी पढ़िए –
पीएम जनधन योजना क्या हैं, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें यहां से जाने पूरी जानकारी।
सुकन्या समृद्धि योजना क्या हैं, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें यहां से जाने पूरी जानकारी।
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल मे दी गयी Mobail Se Bijli Bil Chek Karen के बारे में जानकारी आप सभी के लिए हेल्पफुल रही होगी और यदि आपका फिर भी कोई इस लेख से सम्बंधित सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स मे जरुर लिखे हम आपकी मदद के लिए तैयार है। धन्यवाद