Some important questions related to e-mail Hindi, Email ID पासवर्ड पता नहीं हो तो क्या करना चाहिए? Email credit का हिन्दी नाम क्या है? यदि किसी कंपनी में registration करते हैं तो उसमें पर्सनल आईडी ईमेल ID डालना चाहिए? क्या मेरी Email एड्रेस का पासवर्ड फॉरगेट हो गया है उसको Password क्या है? आदि बातों को हम इस post में आपके साथ shere करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं ई-मेल संबंधी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर हिंदी, आप हमारी post को पूरा पढ़ें।
Email id password pata nahin hai to kya karna chahie?
सबसे पहले हम बात करते हैं। Email आईडी password पता नहीं हो तो क्या करना चाहिए? यदि हम काफ़ी दिन से अपना google अकाउंट ओपन नहीं कर रहे और कुछ यूज भी नहीं कर रहे हैं, न ईमेल देख रहे, न यूट्यूब पर किसी को suscribe कर रहे हैं और पहले ईमेल अकाउंट बनाया था या हमारे दोस्त ने कभी हमारा ईमेल अकाउंट बनाया,
काफी देर से हमने उसे ईमेल अकाउंट का उपयोग नहीं किया तो ऐसी परिस्थिति में हम उसका पासवर्ड भूल जाते हैं। पासवर्ड भूल जाने पर हम उस पासवर्ड को कैसे फॉरगेट करेंगे? कैसे हम अपना नया पासवर्ड बनाएंगे? तो जैसे मान लीजिए आप किसी भी ईमेल का पासवर्ड भूल गए हैं। जब आप उस ईमेल के द्वारा आप लॉगिन करेंगे, लॉगिन नहीं हो पाएगा।
meri email id ka password forgot ho gya hai to uska password kya hai?
जैसे ही हम अपना इन लोगिन करने के लिए ईमेल डालते हैं। ईमेल डालने के बाद हम जैसे ही नेक्स्ट click करेंगे, नेक्स्ट click करने के बाद आपसे पासवर्ड मांगेगा तो आप पासवर्ड भूल चुके हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको फॉरगेट पासवर्ड पर आपको क्लिक करना है। इस पर आप क्लिक करेंगे, क्लिक करने के बाद आपके जिससे मोबाइल नंबर पर आपका ईमेल बनाया गया है उस पर आपका एक वेरिफिकेशन कोड जाएगा। उस वेरिफिकेशन कोड डालने के बाद आप सेंड करेंगे।
cod डालने के बाद आपने पासवर्ड बना सकते हैं। यदि आपके पास मोबाइल नंबर भी नहीं है तो आपने जब ईमेल बनाया है। उस समय रिकर्व ईमेल विकल्प ईमेल पर आपने यदि कोई ईमेल चुना है तो उस ईमेल के माध्यम से भी आपका उस पासवर्ड को आप बना सकते हैं।
email credit ka hindi naam kya hai?
अब हम बात करते हैं ईमेल क्रेडिट इन हिन्दी नाम क्या है? दोस्तों ईमेल क्रेडिट इसका मतलब होता है कि ईमेल अकाउंट बनाना। क्रेडिट = बनाना होता है तो ईमेल क्रेडिट, ईमेल अकाउंट बनाना है इसका हिन्दी अर्थ यही होता है कि ईमेल क्रेडिट एनी ईमेल बनाना।
company me registration karne ke liye personal email id dalna hai kya?
कंपनी में रजिस्ट्रेशन करने के लिए पर्सनल ईमेल आईडी डालना है क्या? जी बिल्कुल सही बात है दोस्तों यदि हम किसी कंपनी में जॉब के लिए अपना फार्म भर रहे हैं और उस फार्म भरते समय आपको अपना पर्सनल स्वयं का ईमेल जहाँ मांगता है। उस जगह पर आप अपना ईमेल डालना चाहिए.
इससे कि जो भी उसका नोटिफिकेशन आएगा, आप सीधे मोबाइल या कंप्यूटर में जहाँ पर भी आप ईमेल यूज करते हैं, उस ईमेल पर आप उसका नोटिफिकेशन देख सकते हैं। तो इस प्रकार से हमें यदि किसी भी कंपनी सरकारी है प्राइवेट जॉब के लिए या, किसी भी वर्क के लिए अप्लाई करते हैं, या उससे कांटेक्ट करते हैं तो उस समय हमें अपना स्वयं का पर्सनल ईमेल आईडी डालना चाहिए. ताकि हम सही समय पर सही नोटिफिकेशन पा सके,
पोस्ट निष्कर्ष
दोस्तों आपने इस पोस्ट में ईमेल से सम्बंधित प्रश्नों को जाना कि हम ईमेल का password forgot कैसे करते हैं? नया पासवर्ड कैसे बनाते हैं? हमें किसी कंपनी में ईमेल पासवर्ड अपना स्वयं का डालना चाहिए कि नहीं, ईमेल आईडी का पासवर्ड फॉरवर्ड हो गया है उसको हम पासवर्ड क्या है? हम पता कैसे लगाएंगे और क्रेडिट ईमेल अकाउंट आदि बातों को आपने ईमेल सम्बंधी पोस्ट को जाना। आशा है आपको हमारी यह पोस्ट ज़रूर पसंद आई होगी। अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा सांझा करें। धन्यवाद
READ MORE SOME POST-
3 thoughts on “Email id password pata nahin hai to kya karna chahie”
Comments are closed.