क्या हम गूगल पर अपना फोटो डाल सकते हैं? Google par photo kaise dale बताइए? आप अपना फोटो गूगल पर कैसे डालें? गूगल पर फोटो डालने के लिए कौन-सा तरीक़ा अपनाएँ, गूगल पर फोटो अपलोड करने का सही तरीका। आप जानेंगे गूगल पर हम फोटो कैसे अपलोड करते हैं? आप स्टेप बाय स्टेप इस जानकारी को पड़ेंगे।

Google par photo kaise dale
आप Google par photo आसानी से अपलोड कर सकते हैं और गूगल सर्च में देख सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं, Google par photo कैसे डालें? नमस्कार दोस्तों bataiye. com में आपका स्वागत है। आप गूगल पर फोटो डाल सकते हैं। क्योंकि आजकल देखा जाता है कि लगभग सभी लोगों के हाथ में एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन और उसके साथ बेस्ट कैमरा रहता है।
जहाँ पर हम कहीं भी किसी भी जगह पर हम कोई फोटो खींचते हैं और फोटो खींचने के बाद हमारे डाटा में save हो जाती है। लेकिन हम इसको कैसे Internet par photo अपलोड करें? इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक गूगल अकाउंट (Google account) होना बहुत ज़रूरी है। आपके पास Google account यदि है तो आप आसानी से अपने किसी भी इमेज को Google पर Upload कर सकते हैं।
mobile से गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें?
चलिए हम जानते हैं Google पर फोटो कैसे Upload करें? सबसे पहले यदि आप अपने mobile से फोटो अपलोड करना चाहते हैं तो, उसके लिए आपको अपना Google chrome browser ओपन करना है। गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करने के बाद यदि आपने अपनी ईमेल आईडी से आप अपने mobile को साइन किया है तो, आप Google chrome browser में सिर्फ़ आप लिखेंगे।

गूगल जैसे ही आप Google लिखेंगे, गूगल लिखने के बाद आपको अपने browser को Desktop मोड़ पर कर लेना है। Desktop मोड़ होने के बाद आप अपने दाहिनी तरफ़ देखेंगे कि आपको 9 बिंदु देखने को मिलेंगे, जिस पर आप क्लिक करेंगे। क्लिक करने के बाद आपको एक चकरी जैसा आईकन फोटो का मिलेगा। उस पर आपको क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे तो, आपके लिए Photo Upload करने का ऑप्शन सामने आ जाएगा। आप जिस तरह से अपने Youtube में वीडियो अपलोड करते हैं ठीक वैसे ही ऊपर Upload का तीर आपको दिखाई देगा। उस पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको वह कंप्यूटर या आपके गूगल ड्राइव का ऑप्शन आएगा।
जहाँ पर आप Computer पर क्लिक करेंगे, आपके डाटा मेमोरी में वह ले जाएगा जहाँ से आप ने फोटो खींचे हुए हैं। आप photo को सिलेक्ट करेंगे, सिलेक्ट करने के बाद आप उसको अपलोड कर सकते हैं। अपलोड करें के बाद आप उसे देख सकते हैं। तो इस प्रकार से आप आसानी से mobile के माध्यम से गूगल पर फोटो (Google par photo) डाल सकते हैं।
Computer से गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें?
अब हम बात करते हैं आप अपने Computer system से फोटो कैसे Google पर डालें तो, उसके लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ब्राउजर (Google chrome browser) ओपन करना है। Google chrome browser ओपन करने के बाद आप अपने इस क्रोम ब्राउज़र को अपनी ईमेल आईडी से यदि साइन किया हुआ है तो, आपको आपके दाहिनी तरफ़ आपकी इमेज के साथ आपको 9 बिंदु मिलेंगे, उस पर आप Click करेंगे ।

क्लिक करने के बाद आप उसको इस कॉल करेंगे, स्क्रोल करने के बाद आपको फोटोस का आइकन दिखेगा। उस पर आप क्लिक करेंगे, उस पर क्लिक करने के बाद आपको Computer या Google drive यह ऑप्शन आपके सामने ओपन हो जाएंगे, ओपन होने के बाद आप कंप्यूटर पर क्लिक करेंगे।
जैसे ही आप Computer पर क्लिक करेंगे, आपको आपके कंप्यूटर की ड्राइव में ले जाएगा जहाँ से आप फोटो अपलोड (Photo upload) करना चाहते हैं। आप अपने कंप्यूटर से मनपसंद फोटो पर क्लिक करेंगे, जैसे ही आप Photo पर क्लिक करेंगे वह आप के नीचे गूगल फोटोज Upload किया जा रहा है और आप देख सकते हैं कि आपका आइटम अपलोड किया गया है।
Google par फोटो अपलोड के बाद
आप चाहें तो इसे Album में जोड़ सकते हैं। एल्बम का कोई भी नाम दे सकते हैं। या आप share करना चाहते हैं तो शेयर भी कर सकते हैं। आप जैसे ही इमेज पर क्लिक करेंगे इमेज पर क्लिक करने के बाद आप उसको सिलेक्ट करेंगे, सिलेक्ट करने के बाद आपको share आइकन देखने को मिल जाएगा। जहाँ से आप इसे शेयर भी कर सकते हैं।
आप अपने Facebook twitter या इसके लिंक को कॉपी करके आप किसी भी Social Networks पर आप आसानी से आप अपनी फोटो शेयर कर सकते हैं। आप चाहे तो ईमेल पर भी Seand कर सकते हैं। इसके बाद आप इस फोटो को डाउनलोड भी कर सकते हैं। आपका तारीख को समय इस इमेज के साथ जुड़ जाएगा।
इस प्रकार से आप Google पर जब भी आप अपने नाम के साथ सर्च करेंगे तो, आपको अपना इमेज दिखाई देगा। इस प्रकार से दोस्तों आप आसानी से गूगल में कोई भी फोटो को आप अपलोड कर सकते हैं। बस आपका ईमेल अकाउंट होना बहुत ही ज़रूरी है। आपके Google अकाउंट के माध्यम से गूगल पर फोटो अपलोड हो जाएगी।
पोस्ट निष्कर्ष
दोस्तों आपने पोस्ट में गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करें, Google par photo kaise dale जाना, आपको हमारी यह पोस्ट ज़रूर पसंद आई होगी, इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ Facebook whatsapp instagram twitter आदि तमाम सोशल नेटवर्क पर आप ज़्यादा से ज़्यादा सांझा करें। ताकि जो लोग अपना फोटो अपलोड करना चाहते हैं उनके लिए यह पोस्ट मददगार हो। धन्यवाद
Read more some post-
Pingback: गेम डाउनलोड करने का तरीक़ा बताये हिन्दी में-डाउनलोड कैसे करें?
Pingback: डोमेन खरीदने के कितने पैसे लगते हैं? वेबसाइट का नाम खरीदने के लिए
Pingback: अपने सोशल प्रोफ़ाइल फोटो कैसे सेट करें? Set Profile Picture - Bataiye
Pingback: लॉकडाउन में आपने क्या सीखा इसका वरदान हिन्दी में बताये